Tuesday 24 April 2012

                                              संघर्ष ही जिन्दगी है आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में असफल होने पर हम अक्सर हताश हो जाते हैं और अपने काम को बीच में ही आधा-अधूरा छोड़कर बैठ जाते हैं l यह सच है कि मुश्किलों में भी हौसला रखकर आगे बढ़ने वालों की कभी हार नहीं होती l सफलता भी उसी के कदम चूमती है जो परिस्थितियों का सामना जिन्दादिली से करते हैं l आज साहित्य और धर्म के क्षेत्र के अन्तर्गत कबीर,तुलसी,मीरा,नानक,गौतम और सामाजिक क्षेत्र के अन्...तर्गत जवाहरलाल नहेरू,लाल बहादुर शास्त्री,मदर टेरेसा आदि का नाम उल्लेखनीय हैं जिन्होंने अपने अथक प्रयासों और बुलंद हौंसले से अपनी सशक्त पहचान कायम की l मेरा भी यही मानना है कि अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि मुश्किल परिस्थितियों में भी मत घबराएं और धैर्य व संयम के साथ निरन्तर आगे बढ़ते जाएँ l किसी ने ठीक ही कहा है---
“ जीवन एक चुनौती है स्वीकार करो
जबतक सफल न हो
नींद-चैन का त्याग करो
संघर्षों का मैदान फैला है
पार करो पार करो

--ड़ा प्रीत अरोड़ा

No comments:

Post a Comment