Saturday 19 May 2012

आ सखी,दो बातें करें

प्रिय सखियों,आ सखी के इस मंच पर मुझे बहुत सुखद एहसास हुआ .मैं यहाँ आकर बहुत कुछ सीखती हूँ. मैं किन शब्दों में आ सखी का आभार व्यक्त करुँ कि उन्होंने एक सुंदर समूह की सृजना की .एक स्वरचित कविता आ सखी को समर्पित करने जा रही हूँ..जो कि नीचे लिखी है.चूंकि मेरे जीवन के अमूल्य
पल है जिसे संजोकर रखना चाहती हूँ...तो लीजिए एक कविता आ सखी के नाम......

आ सखी,दो बातें करें

आ सखी,आ सखी
दो बातें करें
सुख-दुख अपने साँझे करें
अपनेपन के इस भाव से
प्यार की इक नई दुनिया बनेगी
दुःख -दर्द न होगा जिसमें
बस हँसते-खिलते चेहरे होंगे
न कोई बैरी,नहीं बेगाना
हमनें सबको अपना माना
प्यार की यह पावन धारा
निश्छल बहती जाएगी
स्वाति नक्षत्र की मिठ्ठी बूँदें
सीपी बन मोती लुटाएँगीं
आ सखी,आ सखी
दो बातें करें
मिलजुल कर जब बात करेंगें
सम्स्याओं का निदान करेंगें
हरा-भरा संसार होगा
चिन्ता छोड़ों ,नाता जोड़ों
खुशियों से तुम मुख न मोड़ों
जब हम होंगें साथ-साथ
प्यार बटेगा हाथों-हाथ

ड़ा प्रीत अरोड़ा

2 comments:

  1. Bahut sunder rachna

    sakhiyo ke saath baate karne ka ek alag hi anand hai ....sukh dukh sabhi sajha karte hai sakhiyo ke saath ...

    ReplyDelete
  2. apne saath baha dene me saksham ek bhaavpoorna uttam rachna ....badhaai preet ji !

    ReplyDelete